loading...

हस्तशिल्प

हस्तशिल्प कला टैराकोटा
                               टैराकोटा
बस्तर के कुम्हार सामान्य उपकरणों जैसे चाक तथा नजदीकी नदी की मिट्टी को कच्चे माल की तरह उपयोग कर टैराकोटा की बेहतरीन कलाकृति की निर्माण करते हैं।
एक बार कच्चे आकार बनाने के बाद उसे हल्के आँच में पकाया जाता है ताकि मजबूती मिल सके। 
टैरा कोटा के उत्पाद कई रंगो जैसे लाल,गुलाबी,भूरे, तथा धूसर आदि में बनाये जाते हैं।
पारंपरिक सुराहियों के अलावा टैराकोटा के उत्पाद कई अन्य उत्पादों जैसे लैंप,मुखौटों, तथा विभिन्न मूर्तियों के रूप में उपलब्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

loading...