loading...

छत्तीसगढ़ के साहित्य और साहित्यकार।

सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य.....

●पं. सुन्दरलाल शर्मा ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी में प्रबन्धकाव्य लिखने की परम्परा विकसित की।

●छत्तीसगढ़ी में गद्य लेखन की परम्परा का शुभारम्भ पं॰ लोचन प्रसाद पांडेय ने किया।

●प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यास हीरु के कहिनी तथा मोंगरा को मानी जाती है। इसके रचयिता क्रमशः वंशीधर पांडेय तथा शिवशंकर शुक्ल हैं।

●प्रथम छत्तीसगढ़ी कहानी सुरहीगइया है, इसके कहानीकार पं॰ सीताराम मिश्र हैं।

●प्रथम छत्तीसगढ़ी प्रबन्ध कव्यग्रन्थ छत्तीसगढ़ दानलीला है, इसके रचनाकार सुन्दरलाल शर्मा हैं।

●प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण सन् 1890 में काव्योपाध्याय हीरालाल ने सृजनित की थी।

●छत्तीसगढ़ी में नाटक की शुरुआत पं॰ लोचन प्रसाद पांडेय के कलिकाल से मानी जाती है।

●छत्तीसगढ़ी में व्यंगय लेखन का प्रारम्भ शरद कोठारी की रचनाओं से माना जाता है।

●छत्तीसगढ़ी की प्रथम समीक्षात्मक रचना डॉ॰ विनय कुमार पाठक की छत्तीसगढ़ी साहित्य अऊ साहित्यकार है।

●रतनपुर के गोपाल मिश्र हिन्दी काव्य परम्परा की दृष्टि से छत्तीसगढ़ के वाल्मिकी हैं।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी प्रमुख कृति इस प्रकार हैं:

●गोपाल मिश्र- खूब तमाशा, जैमिनी अश्वमेघ, सुदामा चरित, भक्ति चिंताणि, राम प्रताप

●माखन मिश्र- छंद विलास नामक पिंगल ग्रन्थ

●रेवाराम बाबू  -रामायण दीपिका, ब्राह्मण स्रोत, गीता माधव महाकाव्य, गंगा लहरी, रामाश्वमेघ, विक्रम विलास, रत्न परीक्षा, दोहाबली, माता के भजन, रत्नपुर का इतिहास

●प्रहलाद दुबे -जय चंद्रिका

●लक्ष्मण कवि- भोंसला वंश प्रशस्ति

●दयाशंकर शुक्ल  - छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य का अध्ययन

●पं. शिवदत्त शास्त्री -इतिहास समुच्चय

●लोचन प्रसाद पांडेय - मृगी दुःख मोचन, कौशल प्रशस्ति रत्नावली

●पं. सुन्दराम शर्मा- छत्तीसगढ़ी दान लीला

●कोदूराम दलित- सियानी गोठ, हमारा देश, प्रकृतिवर्धन, कनवासमधि, दू मितान
माधव राव सप्रे रामचरित्र, एकनाथ चरित्र

●बलदेव प्रसाद मिश्र- छत्तीसगढ़ परिचय

●पं.केदार नाथ ठाकुर -बस्तर भूषण

●पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी- झलमला

●पुरुषोत्तम अनासक्त - स्तह से ऊपर, भोंदू पुराण, श्रीमती जी की पिचकारी
हरि ठाकुर -नये स्वर, लोहे का नगर

●गुलशेर अहमद खाँ शानी -काला जल, एक लड़की की डायरी, साँप और सीढ़ियाँ, फूल तोड़ना मना है, सब एक जगह, एक शहर में सपने बिकते हैं, कालाजल

●अब्दुल लतीफ घोंघी -तिकोने चेहरे, उड़ते उल्लू के पंख, तीसरे बंदर की कथा, संकटकाल

●डॉ॰धनंजय वर्मा -अंधेर नगरी, अस्वाद के धरातल निराला काव्य और व्यक्तिव

●त्रिभुवन पांडे -भगवान विष्णु की भारत यात्रा, झूठ जैसा सच

●श्याम लाल चतुर्वेदी- #रामवनवास (छत्तीसगढ़ी कृति), पर्राभर लाई (काव्य संकलन)

●श्री विनोद कुमार शुक्ल-  मुक्तिबोध, फेलोशिप, रजा अवार्ड, नौकर की कमीज, लगभग जय हिन्द, वह आदमी चला गया।

●डॉ॰ पालेश्वर शर्मा- प्रबंध फटल, सुसक झन कुररी सुरता ले, तिरिया जनम झनि दे, छत्तीसगढ़ परिदर्शन, नमोस्तुते महामाये, सांसो की दस्तक

2 टिप्‍पणियां:

रामनाथ साहू ने कहा…

रामनाथ साहू

रामनाथ साहू-कका के घर, भुइँया, माटी के बरतन, जानकी(छत्तीसगढ़ी उपन्यास),जागे-जागे सुतिहा गो!और 'हरदी पींयर झांगा पागा'(छत्तीसगढ़ी नाटक),गति-मुक्ति(कहानी संग्रह)
रामनाथ साहू

Suman Sinha ने कहा…

बहुत अच्छा पोस्ट हैं मैं आपकी  सभी पोस्ट पढती हूं !..  

loading...