प्रमुख आभूषण और उनके छत्तीसगढ़ी भाषा में नाम
नाक - फुल्ली, नथ, सरजा, खाटी, बुलाक
गला - सूता, सूतिया, पूतरी, औरीदाना, हंसूली, चैन, माला, सुर्रा, गेहूंदाना, कटवा
सिर - पीन, फूदरा, किता, चूंदी
कान - खिनवा, बारी, तितरी, झुमका, खंूटी, करणफूल, ठार
कलाई - पटा, ऐंठी, चूरी, कड़ा, ककनी।
पैर - बिछिया, चूटकी, देवरहा, सांटी/पैरपट्टी, पायल, लच्छा, ठोढ़िया चेनकास करहा, परपइयां
बाॅह में - पहुंचा (बाजूबंद), बंहकर (पुरूषों के बाजू में पहनने वाला लोहे का कड़ा)
बुलाक - नाक में पहनने का
दुलरी - गले में पहनने का दोलर
माथा - मांगटीका
बेनीफल - बाल में लगाने का आभूषण।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें