35वां राष्ट्रीय खेल
35वां राष्ट्रीय खेल केरल में आयोजित किया गया यह दूसरा मौका है जब केरल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया ।
इस बार का शुभंकर "द ग्रेट हार्नबिल" रखा गया था।
द ग्रेट हार्नबिल केरल का राज्य पक्षी है जिसे इस बार राष्ट्रीय खेल का शुभंकर बनाया गया इसका चयन हमारी इनके संरक्षण की चिंताओ को दिखाता है यह विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रहे हैं।
प्रदर्शन:::-
राष्ट्रीय खेलों में सेना का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: केरल व हरियाणा रहे।।
छत्तीसगढ का प्रदर्शन::-
छत्तीसगढ़ ने कुल 10 मेडल जीते व 24वां. स्थान प्राप्त किया ।
मेडल में 2 स्वर्ण पदक,4 रजत तथा 4 कांस्य पदक हैं।।
स्वर्ण::- रुस्तम सारंग(वेटलिफ्टिंग)
बीच हैंडबाल पुरुष
रजत::-अवधेश यादव(कुश्ती)
सानिया शेख(निशानेबाजी स्कीट)
स्कीट शूटिंग पुरुष
बीच हैंडबाल महिला
कांस्य::-अजयदीप सारंग(वेटलिफ्टिंग)
क्याकिंग-केनाइंग महिला(500 मी.)
क्याकिंग केनाइंग महिला(200मी.)
हैंडबाल पुरुष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें