★छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु-दर में काफी गिरावट आई है।
★केंद्र सरकार के सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) द्वारा जून 2016 में प्रकाशित बुलेटिन के अनुसार राज्य में शिशु मृत्यु-दर प्रति एक हजार जीवित जन्म पर 43 हो गईे है।
★पहले राज्य में एक हजार जीवित जन्म पर 46 थी।
★वर्ष 2016-17 में शिशु मृत्यु-दर 38, वर्ष 2017-18 में 32 और वर्ष 2018-19 में प्रति एक हजार जीवित जन्म पर 25 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
★अन्य राज्यों मध्यप्रदेश में 52, असम और उड़ीसा में 49, उत्तरप्रदेश में 48, तथा राजस्थान और मेघालय में 46 शिशु मृत्यु-दर दर्ज की गई है।
★छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 43 है जो इन राज्यों से बेहतर स्थिति में है।
★राज्य में शिशु मृत्यु दर में कमी होने के प्रमुख कारण संस्थागत प्रसव का बढ़ना, स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट का संचालन व न्यूबॉर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट, न्यूबॉर्न केयर कॉर्नर का संचालन तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें