देवगढ़, अम्बिकापुर
देवगढ़ अम्बिकापुर से 38 किमी. की दूरी पर
स्थित है। देवगढ प्राचीन काल में ऋषि मदग्नि की साधना स्थली रही है। इस शिवलिंग के मध्य भाग पर शक्ति स्वरुप पार्वती जी नारी रुप में अंकित है। इस शिवलिंग को शास्त्रो में अर्द्ध नारीश्वर की उपाधि दी गई है। इसे गौरी शंकर मंदिर भी कहते है। देवगढ में रेणुका नदी के किनारे एकादश रुद्ध मंदिरों के भग्नावशेष बिखरे पडे है। देवगढ में गोल्फी मठ की संरचना शैव संप्रदाय से संबंधित मानी जाती है। इसके दर्शनीय स्थल, मंदिरों के भग्नावशेष, गौरी शंकर मंदिर, आयताकार भूगत शैली शिव मंदिर, गोल्फी मठ, पुरातात्विक कलात्मक मूर्तियां एवं प्राकृतिक सौंदर्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें